अपहरण की खबरों के बीच तालिबान का दावा, सभी भारतीयों को सुरक्षित जगह पर रखा
तालिबान ने दावा किया है कि सभी 150 लोगों को एयरपोर्ट से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि 150 लोगों में ज्यादातर भारतीय हैं और उनमें अफगानी सिख भी शामिल हैं।
काबुल। अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों के अपहरण की खबरों के बीच में तालिबान ने बड़ा दावा किया है। आपको बता दें कि काबुल एयरपोर्ट में तालिबानी चरमपंथी अचानक से पहुंचे, जिसकी वजह से अफरातफरी मच गई। इस बीच तालिबान के चरमपंथी 150 लोगों को एयरपोर्ट के उत्तरी गेट से लेकर चले गए। जिनमें से ज्यादातर भारतीय थे।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हशमत गनी ने मिलाया तालिबान से हाथ!
Multiple Afghan media outlets report kidnapping by Taliban of persons awaiting evacuation from #Kabul. Among them are reported to be Indian citizens. No official confirmation of this, more details awaited
— ANI (@ANI) August 21, 2021
वहीं तालिबान ने दावा किया है कि सभी 150 लोगों को एयरपोर्ट से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि 150 लोगों में ज्यादातर भारतीय हैं और उनमें अफगानी सिख भी शामिल हैं। तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक ने अफगानी मीडिया के हवालों से आई खबरों को खारिज कर दिया।
तालिबान ने कहा कि हम भारतीयों को दूसरे दरवाजे से एयरपोर्ट के अंदर ले गए हैं। किसी भी भारतीय का अपहरण नहीं किया गया।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान का खाली खजाना देख कर तालिबान के उड़ गये होश, पाई-पाई का संकट खड़ा हो सकता है
गौरतलब है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी के अफगानिस्तान छोड़कर जाने के बाद ज्यादातर लोग अफगानी जमीं छोड़ने के लिए विवश हो गए और उन लोगों ने काबुल एयरपोर्ट की तरफ अपना रुख किया। काबुल एयरपोर्ट पर भारी तादाद में लोग अभी मौजूद हैं और देश से निकलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
अन्य न्यूज़