अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हशमत गनी ने मिलाया तालिबान से हाथ!
निधि अविनाश । Aug 21 2021 10:53AM
रिपोर्टों के अनुसार, हशमत गनी ने तालिबान के नेता खलील-उर-रहमान और धार्मिक विद्वान मुफ्ती महमूद जाकिर की उपस्थिति में आतंकवादी समूह के लिए अपने समर्थन की घोषणा की है।
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हशमत गनी अहमदजई ने कथित तौर पर तालिबान के साथ मिला लिया है। रिपोर्टों के अनुसार, हशमत गनी ने तालिबान के नेता खलील-उर-रहमान और धार्मिक विद्वान मुफ्ती महमूद जाकिर की उपस्थिति में आतंकवादी समूह के लिए अपने समर्थन की घोषणा की है। आपको बता दें कि तालिबान के कब्जे के बीच अफगानिस्तान से भागे पूर्व राष्ट्रपति अब अपने परिवार के साथ संयुक्त अरब अमीरात में बस गए हैं।
The brother of Ashraf Ghani has joined Taliban. He pledged his support after meeting Alhaj Khalil ur rehman Haqqani. pic.twitter.com/Wl3SBOMCQp
— Muhammad Jalal (@MJalal700) August 21, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़