Big Breaking: काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों को ले गए तालिबानी, इनमें ज्यादातर भारतीय शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालिबानियों ने काबुल एयरपोर्ट से जिन लोगों को उठाया है, उनमें से ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं।
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है। 34 में से सिर्फ एक प्रांत को छोड़ दिया जाए तो तालिबानी चरमपंथी वहां पर मौजूद हैं। ऐसे में चारो तरफ अफरातफरी का माहौल है। लोग अफगानिस्तान छोड़ने के लिए विवश हैं। इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि तालिबानी चरमपंथियों ने काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों को उठा ले गए।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका की मौजूदगी के बावजूद अफगानिस्तान पर आतंकी कब्जा होना पूरी दुनिया के लिए बड़ा संदेश
Multiple Afghan media outlets report kidnapping by Taliban of persons awaiting evacuation from #Kabul. Among them are reported to be Indian citizens. No official confirmation of this, more details awaited
— ANI (@ANI) August 21, 2021
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालिबानियों ने काबुल एयरपोर्ट से जिन लोगों को उठाया है, उनमें से ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं। हालांकि तालिबानी चरमपंथी इन लोगों को कहां लेकर गए हैं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के उत्तरी गेट से तालिबानी चरमपंथियों ने सभी 150 लोगों को अपने कब्जे में ले लिया है। अभी इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अफगानी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज्यादातर भारतीय नागरिक मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि तालिबानी चरमपंथियों द्वारा की गई हाथापाई में कुछ लोग जख्मी भी हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान की मशहूर पॉपस्टार आर्यना सईद तालिबानियों को ठेंगा दिखा कर देश से भागी
काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़
राष्ट्रपति अशरफ गनी के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारी संख्या में लोग भी अपनी जमीं को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए। जिसकी वजह से काबुल एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।
अन्य न्यूज़