स्वीडन की रानी ने की एयर इंडिया की जमकर तारीफ, कहा- अद्भुत उड़ान, बेहतरीन भोजन
स्वीडन की रानी सिल्विया रिनेट सोमरलाथ ने बुधवार को कहा कि वह और उनके पति कार्ल गुस्ताफ की एयर इंडिया से यात्रा अद्भुत थी। रानी ने एक निर्धारित वाणज्यिक सेवा स्टॉकहोम-नई दिल्ली उड़ान में परोसे गये भोजन की विशेष रूप से सराहना की। उनके निजी जेट में खराबी आने के कारण उन्होंने एयर इंडिया के विमान से यात्रा की थी।
मुंबई। स्वीडन की रानी सिल्विया रिनेट सोमरलाथ ने बुधवार को कहा कि वह और उनके पति कार्ल गुस्ताफ की एयर इंडिया से यात्रा ‘‘अद्भुत’’ थी। शाही दंपति भारत की पांच दिवसीय यात्रा के तहत बुधवार को मुंबई में था।
#FlyAI : Very Proud moment of Air India when we had a Special Guest onboard. His Majesty Carl Gustaf Folke Hubertus , King of Sweden and Her Majesty Silvia Renate Sommerlath travelled AI168 Stockholm to Delhi. Ms. Sangeeta Sanyal Country Manager Sweden greeted the Royal guests. pic.twitter.com/LXrLeEoDqd
— Air India (@airindiain) December 2, 2019
इसे भी पढ़ें: प्रदूषण से निपटने के लिए भारत और स्वीडन ने मिलाया हाथ
रानी ने एक निर्धारित वाणज्यिक सेवा स्टॉकहोम-नई दिल्ली उड़ान में परोसे गये भोजन की विशेष रूप से सराहना की। उनके निजी जेट में खराबी आने के कारण उन्होंने एयर इंडिया के विमान से यात्रा की थी। रानी सिल्विया ने यहां पत्रकारों के एक समूह को बताया कि जब हमने एयर इंडिया से उड़ान भरी, तो यह बहुत अद्भुत थी, यह बहुत अच्छी थी और परोसा गया भोजन बहुत ही बेहतरीन था।
अन्य न्यूज़