बारूदी ज्वाला भड़की! ट्रंप का फोन काटते ही यूक्रेन के हॉस्पिटल पर पुतिन ने बम गिरा दिया,

Putin
newswire
अभिनय आकाश । Mar 19 2025 6:35PM

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने अस्पतालों सहित नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। ज़ेलेंस्की के अनुसार, एक शाहेड-प्रकार के ड्रोन ने यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक अस्पताल पर सीधा हमला किया, जबकि कुल 40 ड्रोन ने नौ अन्य क्षेत्रों में हमले किए।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सीजफायर के लिए तो राजी हो गए हैं। लेकिन पुतिन ने अपनी तोंप और बंदूकों को शांत रखने के लिए कुछ शर्तें अमेरिका के सामने रखी हैं। पुतिन ने अमेरिका से यूक्रेन को हथियार की सप्लाई बंद करने को कहा है। यूरोप की तरफ से ये फैसला लिया जाना चाहिए। साथ ही जंग में कब्जाई गई जमीन पर रूस का ही कंट्रोल होगा। नाटो की तरफ से वादा किया जाए कि यूक्रेन को सदस्य नहीं बनाया जाएगा। ये कुछ सशर्ते सीजफायर के लिए पुतिन राजी हुए हैं। यूक्रेन की तरफ से लगातार नाटो का सदस्य बनाने की मांग की जा रही है। लेकि भविष्य में भी नाटो इस पर बिल्कुल भी अमल न करे कुछ इस तरह का वादा पुतिन अमेरिका से चाहते हैं। यूक्रेन न्यूट्रल पोजीशन में रहेगा। इसके साथ ही यूक्रेन की सेना में नई भर्ती न की जाए। कुर्क में मौजूद यूक्रेन के सैनिकों को सरेंडर करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War Update: सरेंडर करने को तैयार हुआ यूक्रेन? जीत गया रूस

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने अस्पतालों सहित नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। ज़ेलेंस्की के अनुसार, एक शाहेड-प्रकार के ड्रोन ने यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक अस्पताल पर सीधा हमला किया, जबकि कुल 40 ड्रोन ने नौ अन्य क्षेत्रों में हमले किए। यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा द्वारा जारी फुटेज में सुमी में अस्पताल को हुए नुकसान को दिखाया गया। ड्रोन हमले तब हुए, जब रूस के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत के बाद यूक्रेन में तत्काल और पूर्ण युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया। हालांकि पुतिन यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने के लिए सहमत हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़