सिटीजनशिप इंटरव्यू के दौरान अरेस्ट हुआ फिलीस्तीनी छात्र, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों का आरोप

मोहसिन महदवी कोलंबिया यूनिवर्सिटी कैंपस में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों का मुखर नेता था। ट्रम्प प्रशासन के इमिग्रेशन अधिकारियों की नजर उस पर काफी दिनों से थी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मोहसिन महदवी के हाथों में बेड़ियां बंधी दिख रही हैं।
14 अप्रैल को कोलचेस्टर, वर्मोंट में एक आव्रजन कार्यालय में एक नियुक्ति में भाग लेने के दौरान कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक फ़िलिस्तीनी छात्र को हिरासत में लिया गया। कोलंबिया विश्वविद्यालय परिसर में फ़िलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले महदावी एक ग्रीन कार्ड धारक हैं, 10 वर्षों से अमेरिका में एक कानूनी स्थायी निवासी के रूप में रह रहे हैं। आगे वह स्थायी नागरिकता के लिए वर्मोंट स्थित यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) में इंटरव्यू देने के लिए गया था। तभी अमेरिकी एजेंसियों ने मोहसिन महदवी को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: China का अमेरिका पर भयंकर वार, अब खतरे में पड़ जाएगी F-35 Fighter Jet की सप्लाई
मोहसिन महदवी कोलंबिया यूनिवर्सिटी कैंपस में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों का मुखर नेता था। ट्रम्प प्रशासन के इमिग्रेशन अधिकारियों की नजर उस पर काफी दिनों से थी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मोहसिन महदवी के हाथों में बेड़ियां बंधी दिख रही हैं। महदवी को फेडरल एजेंट एक अज्ञात वाहन तक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले यूएस नागरिकता और आव्रजन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दुनियाभर के आतंकी समर्थकों के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। कोई भी व्यक्ति जो सोचता है कि वो अमेरिका आ सकता है और यहूदी विरोधी हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करते हुए रह सकता है। तो वो फिर से सोच लें, अमेरिका में आपका स्वागत नहीं है। ट्रंप प्रशासन ने वीजा या ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन देने वाले लोगों की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके तहत इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक और फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक सबकी स्क्रीनिंग हो रही है। स्क्रीनिंग के जरिए देखा जा रहा है कि आवेदन देने वाला फिलिस्तीन, हिजबुल्ला या हमास का समर्थन तो नहीं करता है।
अन्य न्यूज़