पाक सरकार शरीफ परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार के नए मामले दर्ज करेगी
दुनिया न्यूज़़ टीवी ने खबर दी है कि संघीय और प्रांतीय विभागों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-ए) पार्टी के नेतृत्व द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का डेटा इकट्ठा किया है।
लाहौर। पाकिस्तान की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के नए मामले दर्ज करेगी। उनके खिलाफ धन शोधन के सबूत मिले हैं। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने यहां बुधवार को संसदीय बैठक के दौरान शरीफ परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले दर्ज करने को मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें: पाक पायलटों के राफेल उड़ाने का प्रशिक्षण हासिल करने की खबर फर्जी
दुनिया न्यूज़़ टीवी ने खबर दी है कि संघीय और प्रांतीय विभागों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-ए) पार्टी के नेतृत्व द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का डेटा इकट्ठा किया है। नवाज़ शरीफ पीएमएल-एन के सुप्रीमो हैं जबकि उनके भाई शहबाज शरीफ पार्टी के अध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पनामा पेपरों के सामने आने के बाद सर्वोच्च अदालत के आदेश पर शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए थे।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की अदालत ने ईसाई किशोरी को अभिभावकों को सौंपने का आदेश दिया
नवाज़ शरीफ, उनकी बेटी मरयम नवाज़ और दामाद सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सफदर को एवनफील्ड संपत्ति मामले में पिछले साल सितंबर में जमानत दे दी गई थी। नवाज़ शरीफ को पिछले साल दिसंबर में फ्लैगशिप इंवेस्टमेंट मामले में बरी कर दिया गया था। शहबाज पर पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपनी सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप है।
#کپتان_نواز_زرداری_کو_چھوڑنا_نہیں Nawaz Sharif and Zardari have never given justice to anybody in their rule and today they are demanding justice itself. It is just that they get punishment. pic.twitter.com/3aZEpTKuVJ
— salma khaan (@Salmaicp) April 11, 2019
अन्य न्यूज़