मतदान के दौरान इंटरनेट बंद करने का कोई सरकारी निर्देश नहीं : Pakistan Telecom Authority

internet
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्राधिकरण का यह बयान आंतरिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री गौहर एजाज द्वारा मंगलवार को चुनाव के दिन किसी भी क्षेत्र में सुरक्षा मुद्दों की वजह से इंटरनेट सेवाओं के संभावित निलंबन का संकेत देने के बाद आया है।

पाकिस्तान में नयी सरकार चुनने के लिये हो रहे मतदान के बीच पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कहा है कि इंटरनेट सेवाएं बृहस्पतिवार को चालू रहेंगी। पीटीए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसे अभी तक सरकार से इंटरनेट बंद करने का कोई निर्देश नहीं मिला है और सेवाएं बृहस्पतिवार को बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी।

नकदी संकट से जूझ रहे देश में नयी सरकार चुनने के लिए पाकिस्तान की जनता आज मतदान कर रही है। प्राधिकरण का यह बयान आंतरिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री गौहर एजाज द्वारा मंगलवार को चुनाव के दिन किसी भी क्षेत्र में सुरक्षा मुद्दों की वजह से इंटरनेट सेवाओं के संभावित निलंबन का संकेत देने के बाद आया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित कई गैर-सरकारी संगठनों ने मतदान प्रक्रिया के दौरान देश भर में इंटरनेट तक निर्बाध पहुंच का आह्वान किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़