Zakir Naik पर मलेशिया के पीएम का सबसे बड़ा ऐलान, कार्रवाई जरूर होगी

Zakir
ANI
अभिनय आकाश । Aug 21 2024 5:32PM

जब तक जाकिर नाइक समस्याएं पैदा नहीं करता या सुरक्षा को खतरा नहीं पहुंचाता, हम इस मामले को शांत रहने देंगे। लेकिन हम कानून के तहत उसे प्रत्यर्पित करने के लिए भारत द्वारा दिए गए किसी भी सबूत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर सबूत मिलते हैं तो कार्रवाई जरूर करेंगे।

मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा है कि वह विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के अनुरोध के संबंध में भारत से किसी भी सबूत के लिए तैयार हैं। इंडिया टुडे के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अनवर इब्राहिम ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि नाइक ने मलेशिया में भारत के खिलाफ कुछ भी विवादास्पद नहीं कहा है। जब तक जाकिर नाइक समस्याएं पैदा नहीं करता या सुरक्षा को खतरा नहीं पहुंचाता, हम इस मामले को शांत रहने देंगे। लेकिन हम कानून के तहत उसे प्रत्यर्पित करने के लिए भारत द्वारा दिए गए किसी भी सबूत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर सबूत मिलते हैं तो कार्रवाई जरूर करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Zakir Naik को भारत को सौंप देगा मलेशिया? अनवर इब्राहिम के PM मोदी संग चर्चा को लेकर प्रभासाक्षी से विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

मलेशियाई पीएम ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात के दौरान जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था। जाकिर नाइक, जिनका जन्म मुंबई में हुआ था, नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बीच 2016 में भारत से भाग गए थे। इस्लामिक उपदेशक को पिछली महाथिर मोहम्मद सरकार द्वारा मलेशिया में स्थायी निवास की अनुमति दी गई थी, जिससे भारत को काफी निराशा हुई थी।  

इसे भी पढ़ें: एक वक्त था जब नेहरू... पीएम मोदी के सामने मलेशिया के प्रधानमंत्री ने उठाया अल्पसंख्यकों का मुद्दा

नाइक को कई बार अनवर इब्राहिम के साथ देखा गया है। ऐसे में अनवर इब्राहिम के इस दौरे पर जाकिर नाइक के वापसी की मांग उठने लगी है। भारत और मलयेशिया के संबंध खासे उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। जाकिर नाइक को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई। अब दोनों देशों की कोशिश है कि रिश्तों को वापस पटरी पर लाया जाए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़