Zakir Naik को भारत को सौंप देगा मलेशिया? अनवर इब्राहिम के PM मोदी संग चर्चा को लेकर प्रभासाक्षी से विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

Zakir Naik
ANI
अभिनय आकाश । Aug 20 2024 3:52PM

विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेताओं के बीच धार्मिक सद्भाव, राष्ट्रीय सद्धाव के मुद्दे पर बात हुई। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम खुद भी धार्मिक सद्भाव की वकालत करते रहे हैं। नाइक को कई बार अनवर इब्राहिम के साथ देखा गया है। ऐसे में अनवर इब्राहिम के इस दौरे पर जाकिर नाइक के वापसी की मांग उठने लगी है।

प्रधानमंत्री मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम के बीच बातचीत के बाद भारत और मलेशिया ने फैसला किया कि वे द्विपक्षीय संबंधों को समग्र रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाएंगे। वहीं विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ भारत में कई गंभीर केस दर्ज हैं। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है। मलेशियाई पीएम के भारत आगमन के बाद से ही नाइक के मुद्दे को लेकर चर्चा तेज है। ऐसे में प्रभासाक्षी की तरफ से विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में पूछा गया कि जाकिर नाइक के मुद्दे पर बातचीत हुई। आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच हुई चर्चा पर क्या प्रगति हुई है। इस सवाल का जवाब देते हुए जयदीप मजूमदार ने कहा कि किसी खास टॉपिक पर नही बताना चाहता। लेकिन व्यापक मसलों पर चर्चा हुई, जो पूर्व में होती रही है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने गले लगाकर किया मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का स्वागत, द्विपक्षीय बैठक में कई समझौते पर हस्ताक्षर

विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेताओं के बीच धार्मिक सद्भाव, राष्ट्रीय सद्धाव के मुद्दे पर बात हुई। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम खुद भी धार्मिक सद्भाव की वकालत करते रहे हैं। नाइक को कई बार अनवर इब्राहिम के साथ देखा गया है। ऐसे में अनवर इब्राहिम के इस दौरे पर जाकिर नाइक के वापसी की मांग उठने लगी है।

इसे भी पढ़ें: Muslims on Modi UCC: शरिया को छेड़ा तो...मोदी के ऐलान पर मुस्लिमों ने कर दिया सा

मलेशिया के पीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री की मुलाकात में विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठ सकता है। इससे पहले भी मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के सामने भी इस मुद्दे को उठाया गया था। हालांकि उस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई। भारत और मलयेशिया के संबंध खासे उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। जाकिर नाइक को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई। अब दोनों देशों की कोशिश है कि रिश्तों को वापस पटरी पर लाया जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़