London में तिरंगे का अपमान, खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनों की जांच अब NIA करेगी

Khalistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 18 2023 12:23PM

मामले को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से एनआईए ने टेकओवर कर लिया है। विशेष प्रकोष्ठ से उन्हें मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक आधिकारिक प्रति उपलब्ध कराने को भी कहा है।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुए प्रदर्शन मामले की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए करेगी। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पिछले महीने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानी समर्थक विरोध प्रदर्शन की जांच करेगी। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एनआईए को जांच करने की अनुमति दी है। प्रदर्शन मामले में पाकिस्तानी और खालिस्तानी समर्थकों से जुड़ी साजिश के इनपुट्स मिले हैं। मामले को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से एनआईए ने टेकओवर कर लिया है। विशेष प्रकोष्ठ से उन्हें मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक आधिकारिक प्रति उपलब्ध कराने को भी कहा है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: क्या नीतीश से अलग होने जा रहे हैं जीतन राम मांझी! आखिर क्यों कहा- अब फैसले का समय आ गया है

एनआईए सूत्रों के अनुसार इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समेत खालिस्तानी आतंकियों की भूमिका देखने को मिली है जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मामले में जांच को हरी झंडी मिली है। गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की तरफ से खालिस्तानी और उनके समर्थकों के खिलाफ 24 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया था। 

भारत-ब्रिटेन संवाद

लंदन में पूर्व के मिशन में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों को लेकर गृह मंत्रालय ने ब्रिटेन की सरकार से बात की है। विवरण के अनुसार, 5वें भारत-ब्रिटेन गृह मामलों के संवाद के दौरान दोनों देशों के मंत्रालयों के बीच खालिस्तानी गतिविधियों और विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा हुई। नई दिल्ली में आयोजित संवाद का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव, अजय कुमार भल्ला ने किया, जबकि ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्थायी सचिव, गृह कार्यालय, सर मैथ्यू रायक्रॉफ्ट ने किया। बैठक के दौरान, भारत ने यूनाइटेड किंगडम से अपने देश में खालिस्तानी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और उसके अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। भारत ने यह भी कहा कि खालिस्तानी कार्यकर्ता भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़