Bihar: क्या नीतीश से अलग होने जा रहे हैं जीतन राम मांझी! आखिर क्यों कहा- अब फैसले का समय आ गया है

Jitan Ram Manjhi
ANI
अंकित सिंह । Apr 17 2023 4:44PM

जीतन राम मांझी ने यह भी कहा है कि उनके ऊपर बहुत प्रेशर है। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन में हैं, दबाव हम पर हमेशा रहता है। चाहे इस गठबंधन में रहे या उसमें। स्पष्टता ही हमारी कमजोरी है।

बिहार में राजनीतिक जबरदस्त तरीके से जारी है। इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर सियासी सरगर्मियां भी खूब हो रही है। हाल में ही जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर अलग अलग मायने निकाले जा रहे थे। लेकिन जीतन राम मांझी ने साफ तौर पर कह दिया कि अमित शाह से उनकी मुलाकात सामान्य मुलाकात थी। इसके साथ ही उन्होंने की तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह नीतीश कुमार को कभी नहीं छोड़ सकते। हालांकि, जीतन राम मांझी का एक बयान खूब चर्चा का केंद्र बन गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जब सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खिलाफ अनशन कर सकते हैं तो हम नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों नहीं कर सकते। 

इसे भी पढ़ें: West Bengal: ममता बनर्जी ने अमित शाह का मांगा इस्तीफा, बोलीं- मेरी सरकार को गिराने की रच रहे साजिश

इतना ही नहीं जीतन राम मांझी ने यह भी कहा है कि उनके ऊपर बहुत प्रेशर है। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन में हैं, दबाव हम पर हमेशा रहता है। चाहे इस गठबंधन में रहे या उसमें। स्पष्टता ही हमारी कमजोरी है। यही कारण है कि मैं बार-बार कहता हूं कि दबाव इस कदर कि मेरे साथ चले आइए मेरे साथ चले आइए हो रहा है। इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने साफ तौर पर कहा कि हम लोगों को निर्णय लेना होगा। अब फैसले की घड़ी आ चुकी है कि आगे हम लोगों को क्या करना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि हमारा एक-एक वोटर चाहता है कि हम किसी के साथ विलय ना करें और यह हम नहीं करने वाले। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah का कांग्रेस पर तंज तो दिल्ली में BJP vs AAP, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

अमित शाह से मुलाकात को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह से मिले तो क्या उन्हें नाराज कर दे। हमको सब से काम पड़ता है। हालांकि, खुद को संभालते हुए जीतन राम मांझी ने दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की भी बात कर दी। उन्होंने कहा कि मैंने दशरथ मांझी को भारत रत्न की उपाधि देने के लिए कहा है। इस पर हम ने अमित शाह से बात की। उन्होंने कहा कि हम इस पर विचार करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़