युद्ध क्षेत्र जैसा माहौल, Bangladesh से लौटे भारतीयों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bangladesh
ANI
अभिनय आकाश । Aug 7 2024 12:40PM

ढाका से एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा। ,एक यात्री ने कहा कि अब वहां सब कुछ ठीक है, कोई समस्या नहीं है। मैं यहां घूमने आया हूं। एक दूसरे यात्री ने कहा कि स्थिति न तो बहुत अच्छी है, न ही बहुत बुरी है। अंतरिम सरकार ने देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।

ढाका से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान में यात्रियों ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए, क्योंकि शेख हसीना ने अराजकता के बीच देश छोड़ दिया था। यात्रियों ने बताया कि बांग्लादेश में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और वहां मौजूद भारतीयों के लिए स्थिति ठीक है। साथ ही, यात्रियों में से एक ने दावा किया कि उसने हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी हिंदू को निशाना बनाए जाने के बारे में नहीं सुना है।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Protest: ढाका मिशन से लाए गए भारतीय उच्चायोग के 190 कर्मचारी, केवल राजनयिक बांग्लादेश में बचे शेष

ढाका से एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा। ,एक यात्री ने कहा कि अब वहां सब कुछ ठीक है, कोई समस्या नहीं है। मैं यहां घूमने आया हूं। एक दूसरे यात्री ने कहा कि स्थिति न तो बहुत अच्छी है, न ही बहुत बुरी है। अंतरिम सरकार ने देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। 18 जुलाई को बांग्लादेश में युद्ध क्षेत्र जैसा माहौल था और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया और सेना तैनात कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: Atrocities on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार पर आ गया जमात-ए-इस्लामी का सबसे बड़ा बयान, जानें क्या कहा

कोलकाता में इलाज या शिक्षा या अन्य उद्देश्यों से आए कई बांग्लादेशी अपने देश में अचानक सरकार बदलने तथा हिंसा जारी रहने को लेकर चिंतित हैं। अपने देश में विषम हालात के चलते यहां फंस गए ऐसे लोगों की चिंता भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित होने से और बढ़ गयी है और उन्हें नहीं पता कि अब वे क्या करेंगे। मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि मैं अपने पिता के इलाज के लिए यहां आया था और हम पिछले 20 दिन से यहां हैं। हम कोलकाता में फंस गए हैं। मुझे ढाका में अपने परिवार की चिंता है।’’ शहर के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे इमरान अली माणिक ने भी ऐसी ही चिंता जतायी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़