बांग्लादेश में चुनाव दिसंबर में होंगे, राजनीतिक दल तैयारी करें : सूचना सलाहकार महफूज आलम

Mohammad Yunus
ANI

यूनुस ने हाल ही में कहा था कि यदि राजनीतिक दल कम सुधारों पर सहमत होते हैं, तो सरकार दिसंबर में चुनाव कराएगी। उन्होंने कहा था कि यदि राजनीतिक दल ‘‘ वृहद सुधार’’ चाहते हैं, तो चुनाव कुछ महीनों के लिए स्थगित किए जा सकते हैं।

बांग्लादेश के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव निर्धारित समय पर दिसंबर में होंगे और उन्होंने सभी दलों से इसकी तैयारी करने का आग्रह किया।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, महफूज ने कहा, ‘‘मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने कहा है कि चुनाव समय पर होंगे। चुनाव इस साल दिसंबर में संभावित हैं। एक समयसीमा पहले ही तय कर दी गई है और चुनाव उसी समय सीमा के भीतर होंगे। सभी को चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।’’

‘डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार, महफूज ने कहा कि राजनीतिक दल अगर जिम्मेदारी से काम करें, तोड़फोड़ रोकें और राज्य के अंग उचित सहयोग करें, तो चुनाव सही समय पर होंगे।

यूनुस ने हाल ही में कहा था कि यदि राजनीतिक दल कम सुधारों पर सहमत होते हैं, तो सरकार दिसंबर में चुनाव कराएगी। उन्होंने कहा था कि यदि राजनीतिक दल ‘‘ वृहद सुधार’’ चाहते हैं, तो चुनाव कुछ महीनों के लिए स्थगित किए जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़