बोरिस जॉनसन भी बोले, यूक्रेन का विमान ईरानी मिसाइल की वजह से गिरा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का बोइंग 747 विमान ईरान की मिसाइल की चपेट में आया था।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ‘सभी पक्षों से तत्काल क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की है। गौरतलब है कि बुधवार को बोइंग तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब ‘ऐसी जानकारी मिली है’ कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का बोइंग 747 विमान ईरान की मिसाइल की चपेट में आया था। उनकी यह टिप्पणी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ऐसी ही टिप्पणी के बाद आई है। जॉनसन ने इस हादसे पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘ऐसी जानकारी है कि सतह से हवा में मार करने वाली ईरान की मिसाइल ने यह विमान गिराया है। यह हो सकता है कि ऐसा जानबूझ कर नहीं किया गया हो।’’
Prime Minister @BorisJohnson's statement on Ukrainian International Airlines Flight 752. pic.twitter.com/WK78lyIyIK
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) January 9, 2020
इसे भी पढ़ें: ईरान अब धनवान नहीं, उसके पास कभी नहीं होंगे परमाणु हथियार: ट्रंप
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ‘सभी पक्षों से तत्काल क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की है।’ गौरतलब है कि बुधवार को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन का बोइंग 737एनजी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इराक में अमेरिकी बलों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद ही यह विमान हादसा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान फिर से किसी दूसरे देश के युद्ध में नहीं होगा शामिल: इमरान खान
जॉनसन ने कहा कि हम कनाडा और हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अब इसमें पूरी तरह से पारदर्शी जांच की जरूरत है। इस दुर्घटना में ब्रिटेन के चार नागरिकों की मौत हुई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मांग की है कि इसमें जान गंवाने वाले लोगों के शवों को तत्काल उनके घरों तक सम्मानपूर्ण तरीके से भेजा जाए ताकि परिवार वाले अंतिम विदाई दे सकें।
अन्य न्यूज़