मुश्किल वक्त में अमेरिका को संभाल नहीं पाएंगे बाइडेन, आतंकी ओसामा इसलिए उन्हें राष्ट्रपति बनते देखना चाहता था
आतंकी ओसामा बिन लादेन की योजना उसकी मौत के दो साल बाद एक नोट के रूप में मिली। ओसामा का मानना था कि बाइडन के पास सरकार चलाने की काबीलियत नहीं है और ऐसे में वो मुश्किल के वक्त में अमेरिका को संभाल नहीं पाएंगे।
भले ही ओसामा बिन लादेन को मरे सालों बीत गए हो लेकिन 12 साल पहले जो कुछ कहा गया उसकी चर्चा एक बार फिर हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं और इसके साथ ही ओसामा का भी जिक्र आया है। दरअसल, अमेरिकी सैनिकों के हाथों मारा गया अलकायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा ओसामा की उस चिट्ठी की हो रही है, जिसमें तत्कालीन अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने जो बाइडेन को बेहद ही कमजोर उपराष्ट्रपति बताया था। 2010 में लिखे गए इस नोट में आतंकी ओसामा बिन लादेन ने अपने दहशतगर्दों को एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा था कि जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। ओसामा बिन लादेन को लगता था कि ओबामा की हत्या होने के बाद अगर बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे तो ये अलकाय़दा के लिए शानदार मौका होगा। ओसामा का मानना था कि बाइडन के पास सरकार चलाने की काबीलियत नहीं है और ऐसे में वो मुश्किल के वक्त में अमेरिका को संभाल नहीं पाएंगे। बाइडेन के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका संकट में आ जाएगा। इसलिए हमारे लड़ाके जो बाइडेन को निशाना नहीं बनाएं। हम बराक ओबामा की हत्या करना चाहते हैं। ताकि ओबामा की मौत के बाद बाइडेन राष्ट्रपति पद पर आसीन हो सके।
इसे भी पढ़ें: अपहरण की खबरों के बीच तालिबान का दावा, सभी भारतीयों को सुरक्षित जगह पर रखा
आतंकी ओसामा बिन लादेन की योजना उसकी मौत के दो साल बाद एक नोट के रूप में मिली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लादेन के 2010 में लिखा नोट वहां से मिला था जहां लादेन की अमेरिकी सैनिकों द्वारा हत्या की गई थी। लेकिन अब यही पत्र अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनौती पेश कर सकता हैं क्योंकि इस वक्त अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फैसले को लेकर जो बाइडेन को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। बाइडेन की छवि आतंकवाद के खिलाफ कमजोर दिख रही है। ऐसे में ओसामा बिन लादेन की चिट्ठी एक बार फिर लोगों को याद आ रही है।
अन्य न्यूज़