हमें नहीं लड़ना है! 'भारत शक्ति' पाकिस्तान के लिए डरावना मैसेज, पोखरण से पड़ोसी मुल्क में क्यों फैला डर का माहौल
भारत के स्वदेशी हथियारों को लेकर दुनिया में कितना डर है इसे समझने के लिए पाकिस्तान एक्सपर्ट के दावे से समझ सकते है जब उन्हें भारत शक्ति एक्सरसाईज में पाकिस्तान के लिए डरावना मैसेज नजर आ रहा है।
भारतीय सेना की ताकत देखने के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। ऐसा लगता है कि पोखरण में भारतीय मिलिट्री की एक्सरसाइज को पाकिस्तानियों ने काफी करीब से देखा है। इसलिए उन्हें अब अपनी हैसियत और क्षमता का सही-सही पता चल रहा है। रेगिस्तान में भारत के तोप, टैंक, लड़ाकू जहाज, रॉकेट लॉन्चर्स और मिसाइलों ने अपनी ताकत दिखाई। इन मिलिट्री एक्सरसाइज की झलक से देश के दुश्मनी में भय का माहौल बैठ गया है। सीमा पार से इसको लेकर प्रतिक्रिया भी आने लगी है। पाकिस्तानियों ने भारत की ताकत देख कर पहले तुलना की फिर हथियारों की कीमत का पता चलते ही पाकिस्तानी जनता पैसे-पैसे को मोहताज मुल्क की हकीकत पर खामोश हो गई।
इसे भी पढ़ें: Pakistan के प्रधानमंत्री ने देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पांच-वर्षीय योजना का प्रस्ताव रखा
भारत के स्वदेशी हथियारों को लेकर दुनिया में कितना डर है इसे समझने के लिए पाकिस्तान एक्सपर्ट के दावे से समझ सकते है जब उन्हें भारत शक्ति एक्सरसाईज में पाकिस्तान के लिए डरावना मैसेज नजर आ रहा है। पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है। फौज के रहमो-करम पर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे नेता तख्त पर काबिज होने के बाद सबसे पहले कर्ज में डूबे मुल्क को राहत दिलाने के लिए कर्ज किससे ले इस पर ही काम करते नजर आते हैं। जबकि भारत में स्थायी और सशक्त सरकार मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: 45 साल पहले पाकिस्तान में हुआ 'घोर अन्याय', सजा को पलटने की मांग वाला प्रस्ताव संसद में पारित
तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए ‘भारत शक्ति’ महा अभ्यास राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की उपस्थिति में हुआ। इस अभ्यास के दौरान स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन किया गया। ‘भारत शक्ति’ के दौरान, देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल के तहत स्वदेश में विकसित हथियार प्रणालियों और मंचों की एक शृंखला प्रदर्शित की जा रही है। इसमें कहा गया कि यह अभ्यास भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। एलसीए तेजस, एएलएच एमके-चार, एलसीएच प्रचंड, सचल ड्रोन रोधी प्रणाली, बीएमपी-द्वितीय और इसके संस्करण, नामिका (नाग मिसाइल कैरियर), टी90 टैंक, धनुष, के9 वज्र और पिनाका रॉकेट उन मंच (प्लेटफार्म) में शामिल हैं जिनका पोखरण में प्रदर्शन किया गया।
अन्य न्यूज़