बांग्लादेश : छात्र नीत एनसीपी ने हसीना की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

 Sheikh Hasina
ANI

पिछले वर्ष अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए हिसंक आंदोलन के कारण पार्टी की 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी और हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और दावा किया कि इस पार्टी ने बांग्लादेश में ‘‘फासीवाद की स्थापना’’ की है।

सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस की खबर के अनुसार, शाहबाग में एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन ने अधिकारियों से अवामी लीग का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण रद्द करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया।

हुसैन ने कहा कि लोगों ने हजारों लोगों की जान और खून की कीमत पर अवामी लीग को हराया है और पार्टी को देश में पुनः स्थापित नहीं होने दिया जाएगा। पिछले वर्ष अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए हिसंक आंदोलन के कारण पार्टी की 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी और हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़