शिंजो आबे के बाद अब जापान के PM Fumio Kishida बने टारगेट! संबोधन के दौरान किया गया बम धमाका, देखिए वीडियो

PM Fumio Kishida
ANI
रेनू तिवारी । Apr 15 2023 11:04AM

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के शनिवार सुबह पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह का दौरा करने पहुंचे थे तभी उनक पर एक बम से हमला किया गया। हमले से प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को बचा लिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के शनिवार सुबह पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह का दौरा करने पहुंचे थे तभी उनक पर एक बम से हमला किया गया। हमले से प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को बचा लिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा को बम फेंके जाने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया था। शनिवार को वाकायामा शहर में पीएम का भाषण शुरू होने से ठीक पहले एक जोरदार विस्फोट सुना गया था। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक, उस स्थान पर विस्फोट जैसी आवाज हुई। बताया गया कि किशिदा ने घटना स्थल है लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: Covid-19 Case in India | भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरल के 10,753 नए मामले सामने आए, लगातार बढ़ रहे हैं आंकड़े

 

जापानी मीडिया द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में उन लोगों को दिखाया गया है जो आश्रय के लिए दौड़ते हुए घटनास्थल पर इकट्ठा हुए थे। घटना के बाद किशिदा बाल-बाल बच गई। पीएम का भाषण वाकायामा नंबर 1 जिले के निचले सदन उपचुनाव के लिए आधिकारिक प्रचार का एक हिस्सा था। हमले के आलोक में किशिदा का भाषण रद्द कर दिया गया है। यह घटना पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पिछले साल जुलाई में उच्च सदन चुनाव से पहले एक स्टंप भाषण के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के महीनों बाद हुई है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka elections: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सावदी

 

सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने यह जानकारी दी। एनएचके ने बताया कि किशिदा को कोई चोट नहीं आई है और उन्हें वाकायामा प्रांत के पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब 19 से 21 मई के बीच होने वाली जी7 शिखर वार्ता से पहले जापान में इस सप्ताहांत से समूह की मंत्री स्तरीय बैठकें शुरू होने वाली हैं। इस घटना से नौ महीने पहले किशिदा के पूर्ववर्ती शिंजो आबे की पश्चिमी शहर नारा में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हत्या कर दी गई थी। आबे की हत्या ने देश को स्तब्ध कर दिया था। घटना की जांच में उनकी सुरक्षा में चूक का पता चला था। इसके बाद, जापान में पुलिस सुरक्षा उपायों में बदलाव किया गया था। एनएचके के मुताबिक, किशिदा स्थानीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार का उत्साहवर्धन करने के लिए वाकायामा के साईकजाकी बंदरगाह पहुंचे थे।

चैनल ने बताया कि प्रधानमंत्री अपना भाषण शुरू करने ही वाले थे कि वहां विस्फोट हो गया। एनएचके के अनुसार, एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में पकड़े गए व्यक्ति के आसपास वर्दी और सादे कपड़े पहने कई पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं। एनएचके ने बताया कि संदिग्ध कोई युवा पुरुष है और उसने कथित तौर पर विस्फोटक फेंका था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने एनएचके को बताया कि वह भीड़ में शामिल थी, तभी उसने पीछे से हवा में कुछ आते हुए देखा और अचानक विस्फोट की तेज आवाज आई, जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ भाग गई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि लोग चिल्ला रहे थे और उसने विस्फोट से ठीक पहले एक व्यक्ति को पकड़े जाते देखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़