ये फायरिंग नहीं मर्डर है... संभल हिंसा पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई

Asaduddin Owaisi
ANI
अंकित सिंह । Nov 25 2024 7:18PM

ओवैसी ने कहा कि संभल की मस्जिद 50-100 साल पुरानी नहीं, बल्कि 250-300 साल से ज्यादा पुरानी है और कोर्ट ने मस्जिद के लोगों की बात सुने बिना ही एक पक्षीय आदेश पारित कर दिया, जो गलत है।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अदालत के आदेश पर मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में हुई मौतों की निंदा करते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को उच्च न्यायालय से जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ''अत्याचार हो रहे हैं।” ओवैसी ने आगे इस घटना में शामिल अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की है। एआईएमआईएम नेता ने आरोप लगाया कि मस्जिद के लोगों की बात सुने बिना अदालत का आदेश पारित किया गया और बिना किसी पूर्व सूचना के दूसरा सर्वेक्षण किया गया। उन्होंने कुछ वीडियो का जिक्र करते हुए आगे आरोप लगाया कि जो लोग सर्वे के लिए आए थे, वे भड़काऊ नारे लगा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा को लेकर अखिलेश का आरोप, सरकार ने जानबूझकर कराया ये दंगा, हमारे सांसद वहां थे नहीं फिर...

ओवैसी ने कहा कि संभल की मस्जिद 50-100 साल पुरानी नहीं, बल्कि 250-300 साल से ज्यादा पुरानी है और कोर्ट ने मस्जिद के लोगों की बात सुने बिना ही एक पक्षीय आदेश पारित कर दिया, जो गलत है। जब दूसरा सर्वे हुआ तो कोई जानकारी नहीं दी गई। जिस सर्वे का दावा लोग कर रहे हैं उसका वीडियो पब्लिक डोमेन में है, जिसमें सर्वे के लिए आए लोगों ने भड़काऊ नारे लगाए। हिंसा हुई, तीन मुसलमान मारे गए, हम इसकी निंदा करते हैं। यह गोलीबारी नहीं बल्कि हत्या है। इसमें शामिल अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए और एक मौजूदा उच्च न्यायालय को इसकी जांच करनी चाहिए कि यह पूरी तरह से गलत है, वहां अत्याचार हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Sambhal हिंसा मामले में कूदे Rahul Gandhi, BJP पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग

समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने कहा कि हर कोई कह रहा है कि ये एक सोची समझी बात थी और इसके लिए पहले से ही रणनीति बनाई गई थी। प्रशासन को इस मुद्दे से निपटना चाहिए क्योंकि हम एक ही देश के हैं।' हम एक ही संविधान को मानते हैं और हमारे पूर्वज भी एक ही हैं। इससे पहले आज, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि संभल में मस्जिद का सर्वेक्षण अदालत के आदेश के तहत किया जा रहा है और उस हिंसा की निष्पक्ष जांच की जाएगी जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य को घायल कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़