Meerut Murder | पति की हत्या करने के बाद Muskan ने मनाली में प्रेमी के साथ मनाई होली

meerut police
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 22 2025 11:18AM

दोनों के चेहरों पर रंग लगा हुआ है। वे धीरे-धीरे झूम रहे हैं, उनके गाल आपस में चिपके हुए हैं, जबकि साहिल, जो नशे में लग रहा है, अपने दाहिने हाथ से खुशी के इशारे कर रहा है। बैकग्राउंड में संगीत बज रहा है, और दूसरे लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वे एक समूह के साथ त्योहार मना रहे थे।

इन दिनों मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी की मौत का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। मर्चेंट नेवी की पत्नी ने ही अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है। अपने मर्चेंट नेवी अधिकारी पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद महिला ने शव को काटा और सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया था। इसी बीच आरोपी महिला मुस्कान रस्तोगी अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मनाली में होली मना रही थी। मनाली में होली मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुस्कान बेफिक्री से नाचती और  रही थी और पोज दे रही थी।

14 मार्च को होली मनाने के वीडियो में मुस्कान और साहिल कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों के चेहरों पर रंग लगा हुआ है। वे धीरे-धीरे झूम रहे हैं, उनके गाल आपस में चिपके हुए हैं, जबकि साहिल, जो नशे में लग रहा है, अपने दाहिने हाथ से खुशी के इशारे कर रहा है। बैकग्राउंड में संगीत बज रहा है, और दूसरे लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वे एक समूह के साथ त्योहार मना रहे थे।

मेरठ हत्याकांड में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। मेरठ पुलिस मुस्कान और साहिल के मनाली में रहने के बारे में जानकारी जुटा रही है, उन्होंने 15 दिनों तक वहां क्या किया और कहां-कहां गए। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शिमला, मनाली और कसौली गए थे।

उन्होंने मेरठ से ₹44,000 में टैक्सी किराए पर ली। पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया कि वह 2020-21 तक नशा करता था और मुस्कान शराब की आदी थी। पुलिस को शक है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने नशा करने के लिए यात्रा की। मेरठ पुलिस की कुछ टीमें ड्रग एंगल पर जांच तेज करने के लिए शिमला और मनाली जाएंगी।

इस बीच मुस्कान का एक ऑडियो सामने आया है। उसने साहिल के लिए बर्थडे केक मंगवाया था और कैब ड्राइवर को ऑडियो मैसेज भेजकर केक मंगवाया था। उसने ड्राइवर से कहा कि उसे फोन न करे और केक होटल के रिसेप्शन पर ही छोड़ दे। कैब ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़