IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी
शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। जिसके बाद रिपोर्ट के मुताबिक वो टखने की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले उनकी मौजूदगी की संभावना कम है।
मौजूदा समय में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रहा है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। लेकिन उससे पहले भारत के लिए बुरी खबर है। दरअसल, मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
दरअसल, शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। जिसके बाद रिपोर्ट के मुताबिक वो टखने की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले उनकी मौजूदगी की संभावना कम है। ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर किया जा सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शमी फिलहाल अपनी चोट को लेकर पेरशानी में हैं और वह टीम के साथ साउथ अफ्रीका का दौरा नहीं करेंगे।
26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा का स्क्वॉड 15 दिसंबर को जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होगा। इस बीच स्टार पेसर शमी उनके साथ रवाना नहीं होंगे। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कप्तान के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का टेस्ट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
अन्य न्यूज़