ICC अवॉर्ड जीत पाएंगे Jasprit Bumrah, रेस में ये दो धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 7 2025 7:12PM

आईसीसी ने दिसंबर 2024 महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया है। बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट में 14.22 के औसत से 22 विकेट चटकाए। 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट में कुल 32 विकेट लिए हैं। बुमराह पीठ में जकड़न के कारण सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में नहीं खेल पाए थे।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, टीम इंडिया सीरीज नहीं जीत पाई लेकिन बुमराह को उनके प्रदर्शन के कारण आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर नामित किया है। दरअसल, आईसीसी ने दिसंबर 2024 महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया है। बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट में 14.22 के औसत से 22 विकेट चटकाए। 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट में कुल 32 विकेट लिए हैं। बुमराह पीठ में जकड़न के कारण सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में नहीं खेल पाए थे। 

बुमराह ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में 9-9 विकेट अपने नाम किए जिससे भारत मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देने में सफल रहा था। बुमराह को महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पेटरसन से कड़ी चुनौती मिलेगी। जहां पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिाय ने भारत के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीती थी। तेज गेंदबाज कमिंस ने दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 17 विकेट हालिल किए। 

वहीं कमिंस ने महीने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एडीडले में 57 रन पर पांच विकेट अपने नाम किए, जिसकी मदद से मेजबान टीम 10 विकेट से आसान जीत दर्ज करने में सफल रही। कमिंस ने मेलबर्न में 49 और 41 रन की अहम पारियां खेलीं। पेटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दो टेस्ट में 16.92 के औसत से 13 विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़