बारबाडोस में भारतीय टीम मुश्किल में फंसी, खिलाड़ियों को होना पड़ा होटल रुम में बंद, यहां जानें कारण

Indian team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 1 2024 1:29PM

बारबाडोस के मौसम के कारण भारतीय टीम को होटल के कमरों में बंद रहना पड़ रहा है। बाहर निकलने को लेकर सख्त चेतावनी जारी की जा चुकी है। तूफान की आशंका को देखते हुए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी होटल के कमरे में बंद हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर 17 साल का सूखा खत्म किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है। भारतीय फैंस को अपनी इस चैंपियन टीम का इंतजार है लेकिन भारत लौटने में उनको देरी हो रही है। बारबाडोस जहां टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया वहां मौसम खराब होने के कारण भारतीय टीम बुरी तरह फंस गई है। हालात बेहद खराब हैं सारे खिलाड़ी होटल के कमरे में बंद होने को मजबूर हो गए हैं। 

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जल्दी से जल्दी स्वदेश लौटना चाहती है लेकिन बारबाडोस के मौसम ने उनको रोक दिया है। मौसम विभाग ने बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की आशंका जताते हुए इसको लेकर हाई-अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह से वहां की सारे एयरपोर्ट्स को फिलहाल बंद कर दिया गया है। बारबाडोस से जारी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। स्थानीय लोगों को भी घऱ से निकलने को मना किया गया है। तूफान की वजह से पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। 

बारबाडोस के मौसम के कारण भारतीय टीम को होटल के कमरों में बंद रहना पड़ रहा है। बाहर निकलने को लेकर सख्त चेतावनी जारी की जा चुकी है। तूफान की आशंका को देखते हुए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी होटल के कमरे में बंद हैं। पीटीआई की रिपोर्ट की माने तो इस वक्त होटल में 70 सदस्यों के होने की जानकारी है। जैसे ही मौसम में बदलाव होता है सभी सदस्यों को चार्टरन फ्लाइट के जरिए बारबाडोस से निकालकर ब्रिजटाउन पहुंचाया जाएगा। जहां से भारतीय दल नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़