Champions Trophy: गौतम गंभीर देना चाहेंगे संजू सैमसंग को मौका, टीम इंडियासे राहुल-जडेजा की हो सकती है छुट्टी, ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

 sanju samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 8 2025 3:43PM

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भारत की वनडे टीम के बल्लेबाजी कोर का हिस्सा बने रहने की संभावना है लेकिन कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ियों को पत्ता कट सकता है। दरअसल, 50 ओवर के प्रारुप में इन खिलाड़ियों के भविष्य पर बहस हो सकती है। जब चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनेंगे।

अगले महीने से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भारत की वनडे टीम के बल्लेबाजी कोर का हिस्सा बने रहने की संभावना है लेकिन कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ियों को पत्ता कट सकता है। दरअसल, 50 ओवर के प्रारुप में इन खिलाड़ियों के भविष्य पर बहस हो सकती है। जब चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनेंगे। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में होना तय नहीं है। हालांकि, वे 2023 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। 

फाइनल के बाद से भारत ने 6 वनडे मैच खेले हैं और शमी और जडेजा को आराम दिया गया था। जबकि राहुल को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ दोनों द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ उन्हें बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण सीरीज के बीच में ही बाहर कर दिया गया था। ये भी नहीं भूलना चाहिए कि 100 से ज्यादा गेंदों खेलने के बाद उनका धीमा अर्धशतक 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार का मुख्य कारण बना था। 

ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल के पास वनडे टीम में जगह बनाने का बहुत अच्छा मौका है। उनके होने से टॉप चार में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जगह पक्की हो जाएगी, लेकिन अगर ऋषभ पंत पहली पसंद के विकेटकीपर हैं तो क्या राहुल को बैकअप के तौर पर रखने का कोई मतलब होगा? अगर राहुल विकेटकीपिंग नहीं करते हैं तो बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह पक्की नहीं है। 

पीटीआई के अनुसार राहुल के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वियों में से इशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में पर्याप्त रन हीं बनाए हैं, जबकि संजू सैमसन को केरल ने शुरुआती मैचों में नहीं चुना है। अगर टीम चयन में कोच गौतम गंभीर की चली तो व्यक्तिगत तौर पर उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक सैमसन निश्चित तौर पर टीम में जगह बना लेंगे। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जिसकी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से होगी। ऐसा तब हुआ जब टीम ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मूल मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था। 

जडेजा की व्हाइट बॉल में पहले की तरह बल्लेबाजी नहीं रही है। चयन समिति पर नजर रखने वालों का मानना है कि इस समय अक्षर पटेल को वनडे में ज्यादा प्रभावी माना जा रहा है। वाशिंगटन सुंदर के ऑप स्पिनर के तौर पर खेलने की उम्मीद है, लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस ऐसी चीज है जिस पर चयनकर्ता चिंतित होंगे। कुलदीप पूरी तरह से फिट हैं लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी का कोई मैच नहीं खेला है। अगर कुलदीप पूरी तरह से फिट हैं लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी का कोई मैच नहीं खेला है। अगर कुलदीप टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं होते हैं तो रवि बिश्नोई या वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह मिल सकती है।        

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़