एकदम हटकर कॅरियर है प्रॉडक्ट डिजाइनिंग, जानिए इसके बारे में
प्रॉडक्ट डिजाइनिंग एक उभरता हुआ कॅरियर है और इसलिए यहां पर अवसरों की कोई कमी नहीं है। एक प्रॉडक्ट डिजाइनर टेक्सटाइल इंडस्ट्री से लेकर डिजिटल मीडिया, इलेक्टानिक्स इंडस्ट्री, फर्नीचर इंडस्ट्री, फूड एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री, आदि में कॅरियर की संभावनाएं तलाश सकते हैं।
आज का जमाना पैकेजिंग का है। किसी भी प्रॉडक्ट के टेस्ट और क्वालिटी के साथ−साथ उसकी डिजाइनिंग भी काफी अहम् होती है और यही कारण है कि प्रॉडक्ट डिजाइनिंग को काफी तवज्जो दी जाती है। प्रॉडक्ट डिजाइनिंग औद्योगिक डिजाइन का एक सबसेट है जिसमें आपकी क्रिएटिविटी एक अहम् रोल अदा करती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके अपने कॅरियर को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्रॉडक्ट डिजाइनिंग के क्षेत्र में कॅरियर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं प्रॉडक्ट डिजाइनिंग कॅरियर के बारे में विस्तारपूर्वक−
इसे भी पढ़ें: क्रिएटिव राइटिंग के जरिए बनाएं लेखन के क्षेत्र में कॅरियर
क्या होता है काम
कॅरियर एक्सपर्ट बताते हैं कि एक प्रॉडक्ट डिजाइनर का मुख्य काम किसी प्रॉडक्ट के प्रारंभिक डिजाइन आइडियाज को स्केच करना, फिर क्लाइंट्स से मीटिंग करके उन सैंपल्स पर चर्चा करना होता है। इसके अलावा, वह वर्तमान डिजाइन ट्रेंड्स और रूझानों के प्रति जागरूक रहते हैं, ताकि वह किसी भी प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से डिजाइन कर सकें। इतना ही नहीं, वह उत्पाद के दोष को ठीक करने के साथ−साथ प्रॉडक्ट डिजाइनिंग से संबंधित हर छोटी डिटेल पर विस्तारपूर्वक ध्यान देते हैं। साथ ही वे उत्पाद की सुरक्षा और उत्पादों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन करते हैं।
ऐसे बनाएं कॅरियर
कॅरियर एक्सपर्ट के अनुसार, प्रॉडक्ट डिजाइनिंग में अपना कॅरियर बनाने के लिए, 12 वीं कक्षा के बाद कई डिप्लोमा पाठ्यक्रम और स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) और कुछ आईआईटी जैसे संस्थान प्रॉडक्ट डिजाइन / औद्योगिक डिजाइन में स्नातक की डिग्री प्रदान करते हैं। इसके अलावा आप इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर कोर्स करने के बाद, आप भारत के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा / डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इन संस्थानों में सभी की अपनी−अपनी प्रवेश परीक्षाएँ होती हैं।
यहां हैं संभावनाएं
कॅरियर एक्सपर्ट बताते हैं कि प्रॉडक्ट डिजाइनिंग एक उभरता हुआ कॅरियर है और इसलिए यहां पर अवसरों की कोई कमी नहीं है। एक प्रॉडक्ट डिजाइनर टेक्सटाइल इंडस्ट्री से लेकर डिजिटल मीडिया, इलेक्टानिक्स इंडस्ट्री, फर्नीचर इंडस्ट्री, फूड एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री, आदि में कॅरियर की संभावनाएं तलाश सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्नातक के बाद डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं कॅरियर, चुनें यह विकल्प
आमदनी
एक प्रॉडक्ट डिजाइनर के तौर पर आपकी सैलरी आपके कार्य अनुभव व एक्सपर्टीज के आधार पर निर्धारित होती है। भारत में एक प्रॉडक्ट डिजाइनर की औसतन सैलरी सालाना 400000 रूपए हो सकती है। हालांकि समय और अनुभव बढ़ने के साथ−साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।
प्रमुख संस्थान
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, विभिन्न केन्द्र
सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बैंगलोर
आईआईएलएम स्कूल ऑफ डिजाइन, गुरूग्राम
डीएसके इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन, पुणे
- वरूण क्वात्रा
अन्य न्यूज़