उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने MakeMyTrip के साथ साझेदारी की

MakeMyTrip Tourism Department
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पर्यटन विभाग ने एक बयान में ये जानकारी देते हुए कहा कि इससे भविष्य की नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और मेकमाईट्रिप इस क्षमता को साकार करने में भागीदार होगी।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुक्रवार को कहा कि उसने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता मेकमाईट्रिप के साथ साझेदारी की है। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत मेकमाईट्रिप राज्य सरकार के साथ एक रणनीतिक भागीदार के रूप में काम करेगी और उपभोक्ता प्रवृत्तियों, पर्यटकों की प्राथमिकताओं और आपूर्ति-पक्ष की जानकारी देगी। 

पर्यटन विभाग ने एक बयान में ये जानकारी देते हुए कहा कि इससे भविष्य की नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और मेकमाईट्रिप इस क्षमता को साकार करने में भागीदार होगी। मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश मागो ने कहा, हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश पर्यटन के साथ सहयोग करना है, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारे मंच के होटल और होमस्टे का लाभ उठाया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़