मिजोरम में 6.65 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Methamphetamine
ANI

मेथमफेटामाइन को ‘‘पार्टी ड्रग’’ भी कहा जाता है। अधिकारी ने बताया कि म्यांमा के तामुकयी जिले के एक निवासी को सियाहा के एक स्थानीय निवासी को यह खेप सौंपते समय गिरफ्तार किया गया।

असम राइफल्स ने मिजोरम के आबकारी और मादक पदार्थ रोधी विभाग के साथ संयुक्त अभियान में सियाहा शहर से 6.65 करोड़ रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त किया और म्यांमा के एक नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के जवानों ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी मिजोरम के सियाहा कस्बे में संयुक्त अभियान चलाया और 6.65 करोड़ रुपये मूल्य की 1.9 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की।

मेथमफेटामाइन को ‘‘पार्टी ड्रग’’ भी कहा जाता है। अधिकारी ने बताया कि म्यांमा के तामुकयी जिले के एक निवासी को सियाहा के एक स्थानीय निवासी को यह खेप सौंपते समय गिरफ्तार किया गया।

मेथमफेटामाइन अत्यधिक नशीली दवाई है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों और जब्त मेथमफेटामाइन गोलियों को उसी दिन आबकारी एवं मादक पदार्थ रोधी विभाग को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़