सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा, IT और बैंक के शेयर में हुई बढ़ोतरी; निफ्टी भी ऊपर

SENSEX

आरबीआई की नीतिगत घोषणा से पहले सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा।सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी और एनटीपीसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

मुंबई।भारतीय रिजर्व बैंक (आईबीआई) के नीतिगत घोषणा से पहले इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 110 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान बीएसई सूचकांक 111.34 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 58,577.31 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 17,497.80 पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: लगातार घाटे में चल रही है टाटा समूह की ये कंपनी पर निवेशक हो रहे हैं मालामाल, जानें क्या है इसकी वजह

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी और एनटीपीसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मारुति, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल में गिरावट हुई। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 657.39 अंक या 1.14 प्रतिशत बढ़कर 58,465.97 पर, और एनएसई निफ्टी 197.05 अंक या 1.14 फीसदी उछलकर 17,463.80 पर बंद हुआ था। अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग और शंघाई लाल रंग में थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़