Raymond कंपनी में फिर होने लगा बवाल, गौतम सिंघानिया की पूर्व पत्नी नवाज मोदी ने उठाया ये कदम

नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उनकी संपत्ति में बड़ा हिस्सा भी मांगा था। अब नवाज मोदी ने सभी को फिर से हैरान कर दिया है। नवाज मोदी ने रेमंड बोर्ड में निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी उनसे अलग रह रही है।
रेमंड ग्रुप फिर से चर्चा में है। इस बार कंपनी के मैनेजमेंट स्तर पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इससे पहले ग्रुप उस समय चर्चा में आया था जब वर्ष 2024 में ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच तलाक का मुद्दा गर्माया था।
नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उनकी संपत्ति में बड़ा हिस्सा भी मांगा था। अब नवाज मोदी ने सभी को फिर से हैरान कर दिया है। नवाज मोदी ने रेमंड बोर्ड में निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस दिन से इस्तीफा प्रभावी
रिपोर्ट की मानें तो रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी उनसे अलग रह रही है। अब वो कंपनी के बोर्ड से भी अलग हो गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी 19 मार्च को दी है। कंपनी के बयान की मानें तो कंपनी बोर्ड के निदेशक पद से नवाज मोदी सिंघानिाया ने इस्तीफा दिया है जो 19 मार्च से प्रभावी है।
जानकारी के मुताबिक गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी की पत्नी ने बोर्ड को अपना इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि वो निजी कारणों से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
अन्य न्यूज़