बकाया के एवज में वोडाफोन आइडिया में 2,458 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी लेंगी नोकिया, एरिक्सन

Vodafone Idea
official X account

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 प्रतिशत अधिक कीमत पर तरजीही शेयर आवंटन को मंजूरी दे दी है। यह छह महीने की ‘लॉक-इन’ अवधि के साथ आता है।

नयी दिल्ली। कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया (वीआईएल) ने अपने विक्रेताओं नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को आंशिक बकाया चुकाने के लिए 2,458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 प्रतिशत अधिक कीमत पर तरजीही शेयर आवंटन को मंजूरी दे दी है। यह छह महीने की ‘लॉक-इन’ अवधि के साथ आता है। 

सूचना के अनुसार, ‘‘ वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज अपने दो प्रमुख विक्रेताओं नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,458 करोड़ रुपये तक के कुल प्रतिफल के लिए 14.80 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये प्रत्येक अंकित मूल्य के करीब 166 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी।’’ दूरसंचार कंपनी के अनुसार, नोकिया और एरिक्सन क्रमशः 1,520 करोड़ रुपये और 938 करोड़ रुपये तक की भागीदारी हासिल करेंगी। हालांकि, इसके लिए 10 जुलाई को होने वाली आम बैठक में वीआईएल शेयरधारकों की मंजूरी मिलना अनिवार्य है। 

इसे भी पढ़ें: मुद्रास्फीति में नरमी से बाजार उत्साहित, कारोबार के दौरान सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर

शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, ‘‘ नोकिया और एरिक्सन दोनों की वीआईएल के साथ दीर्घकालिक साझेदारी में है, क्योंकि वे नेटवर्क उपकरणों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। इस तरजीही आवंटन से वीआईएल को अपने बकाया का कुछ हिस्सा चुकाने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़