Microsoft Cloud और AI विस्तार के लिए भारत में 3 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा: Satya Nadella

Satya Nadella
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भारत में हर व्यक्ति और संगठन को सशक्त बनाने का माइक्रोसॉफ्ट का मिशन कंपनी को आगे बढ़ाता है। इस उद्देश्य से यह सुनिश्चित होगा कि इस देश की मानव पूंजी लगातार आगे बढ़ती रहे। प्रौद्योगिकी के अपार अवसरों और संभावनाओं का लाभ उठा सके।

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड और एआई बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। भारत में एक शानदार तेजी देखने को मिल रही है जहां लोग बहु-एजेंट प्रकार की तैनाती के लिए दबाव डाल रहे हैं।

भारत में निवेश की घोषणा करने पर सत्या नडेला ने कहा, "मैं भारत में अब तक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करता हूं। ये बताते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं कि हमने अपनी एज़्योर क्षमता का विस्तार करने के लिए 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर अतिरिक्त निवेश किया है।" उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय विस्तार कर रही है।

सत्या नडेला ने कहा कि भारत में हर व्यक्ति और संगठन को सशक्त बनाने का माइक्रोसॉफ्ट का मिशन कंपनी को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा, "इस उद्देश्य से यह सुनिश्चित होगा कि इस देश की मानव पूंजी लगातार आगे बढ़ती रहे। प्रौद्योगिकी के अपार अवसरों और संभावनाओं का लाभ उठा सके। हम आज अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं, जो हमने हमेशा से की है, कि हम 2030 तक 10 मिलियन लोगों को एआई कौशल के लिए प्रशिक्षित करेंगे।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़