लॉकडाउन में पार्सल ट्रेनों से रेलवे ने कमाए 2० करोड़ रुपये, चलीं 2067 पार्सल ट्रेनें
लॉकडाऊन के बीच रेलवे ने 2067 पार्सल ट्रेनें चलायीं।रेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार नियमित तौर पर रेलवे जोन इन ट्रेनों के लिए मार्ग की पहचान कर उसे अधिसूचित करते हैं और मौजूदा समय में82 मार्गो पर ऐसी ट्रोनों कोपरिचालित किया जा रहा है। इन मार्गो में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहर आते हैं।
नयी दिल्ली। रेलवे ने बुधवार को कहा कि उसने जारी लॉकडाऊन की अवधि के दौरान2,067 विशेष पार्सल ट्रेनों के जरिये 54,292 टन माल का परिवहन किया है जिससे उसे 19.77 करोड़ रुपये की आय हुई है। रेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार नियमित तौर पर रेलवे जोन इन ट्रेनों के लिए मार्ग की पहचान कर उसे अधिसूचित करते हैं और मौजूदा समय में82 मार्गो पर ऐसी ट्रोनों कोपरिचालित किया जा रहा है। इन मार्गो में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहर आते हैं।
इसे भी पढ़ें: PPE किट के लिए PNB हाउसिंग फाइनेंस का आईआईटी दिल्ली से करार
ये ट्रेनें राजधानियों को राज्यों के भीतर के महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ती हैं और इसके अलावा देश के पूर्वोत्तर भाग से भी संपर्क कायम करती हैं। रेलवे ने कहा कि इस पार्सल सेवा वाले ट्रेनों से गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे अधिशेष उत्पादन वाले क्षेत्रों से अधिक मांग वाले क्षेत्रों में दूध और डेयरी उत्पादों को भेजा जाता है। इसके अलावा अन्य आवश्यक वस्तुओं (कृषि लागत सामग्रियों, दवाओं, चिकित्सा उपकरणों को उत्पादक क्षेत्र से दूश के अन्य क्षेत्रों में भेजती हैं।
अन्य न्यूज़