PPE किट के लिए PNB हाउसिंग फाइनेंस का आईआईटी दिल्ली से करार

ppe kit

स्वास्थ्यकर्मियों कें लिए पीपीई किट बनाने को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का आईआईटी-दिल्ली से करार हुआ।करार के तहत पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस एक टिकाऊ (धोने योग्य और पुन् इस्तेमाल) वाली पीपीई किट के विनिर्माण के लिए विशिष्ट प्रोटोटाइप सामग्री के शोध और विकास में सहयोग करेगा।

मुंबई। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बनाने को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी-दिल्ली) से हाथ मिलाया है। करार के तहत पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस एक टिकाऊ (धोने योग्य और पुन् इस्तेमाल) वाली पीपीई किट के विनिर्माण के लिए विशिष्ट प्रोटोटाइप सामग्री के शोध और विकास में सहयोग करेगा।

इसे भी पढ़ें: तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को बड़ी राहत, कोरोना संकट में ADB करेगी मदद

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि इन पीपीई किटों की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों को की जाएगी। कोविड-19 के मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को खुद को संक्रमित होने से बचाने के लिए पीपीई किट अत्यंत आवश्यक होती है। पीपीई किट की कमी की वजह से चिकित्सक, नर्स और अन्य अस्पताल कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़