आईएसए महासभा ने 2030 तक सौर ऊर्जा में 1,000 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया

Solar Power
प्रतिरूप फोटो

आईएसए की चौथी आम समऊा का आयोजन डिजिटल माध्यम के जरिए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच हुआ। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने की, जो आईएसए महासभा के अध्यक्ष भी हैं।

नयी दिल्ली|  बहुपक्षीय निकाय अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की चौथी आम सभा बृहस्पतिवार को संपन्न हुई। बैठक में 2030 तक वैश्विक स्तर पर 1,000 अरब डॉलर निवेश हासिल करने का वादा दिया गया।

आईएसए की चौथी आम समऊा का आयोजन डिजिटल माध्यम के जरिए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच हुआ। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने की, जो आईएसए महासभा के अध्यक्ष भी हैं।

आईएसए ने एक बयान में कहा, ‘‘आम सभा ने 2030 तक सौर निवेश के लिए 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने के कार्रवाई एजेंडे को मंजूरी दी।’’ महासभा में कुल 108 देशों ने भाग लिया, जिसमें 74 सदस्य देश, 34 पर्यवेक्षक और संभावित देश, 23 भागीदार संगठन और 33 विशेष आमंत्रित संगठन शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: कोयला संकट: चार दिन से कम कोयला भंडार वाले बिजलीघरों की संख्या घटकर 61 हुई

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़