India आईसीटी आयात शुल्क पर डब्ल्यूटीओ ‘पैनल’ के फैसले को अपीलीय संस्था में चुनौती देगा

WTO
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

फैसले का घरेलू उद्योग पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत डब्ल्यूटीओ की अपीलीय संस्था में अपील दायर करेगा, जो इस तरह के व्यापार विवादों पर अंतिम प्राधिकार है।

नयी दिल्ली। भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के व्यापार विवाद निपटान ‘पैनल’ के उस फैसले को चुनौती देगा, जिसमें कहा गया है कि कुछ सूचना और प्रौद्योगिकी उत्पादों (आईसीटी) पर देश का आयात शुल्क वैश्विक व्यापार के नियमों का उल्लंघन करता है। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि फैसले का घरेलू उद्योग पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत डब्ल्यूटीओ की अपीलीय संस्था में अपील दायर करेगा, जो इस तरह के व्यापार विवादों पर अंतिम प्राधिकार है।

इसे भी पढ़ें: Noida Power Company को बिजली वितरण इकाइयों की सूची में ‘ए’रेटिंग

जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान ‘पैनल’ ने सोमवार को कहा कि कुछ सूचना और प्रौद्योगिकी उत्पादों पर भारत द्वारा लगाये गये आयात शुल्क वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन करते हैं। इन शुल्कों के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में यूरोपीय संघ, जापान और ताईवाई द्वारा एक विवाद दायर किये जाने के बाद यह फैसला आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़