Jammu-Kashmir में Terror Network पर हो रहा है दनादन एक्शन, कई लोग गिरफ्तार, हथियार और पैसा भी बरामद

Jammu Kashmir
ANI

बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर अभियान के परिणामस्वरूप आतंकवादियों के कई मददगारों और आतंकी संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई तथा साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, दस्तावेजों, बेहिसाबी नकदी, हथियारों और गोला-बारूद सहित अभियोजन योग्य सामग्री बरामदगी हुई।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के उद्देश्य से की गई व्यापक कार्रवाई के दौरान आतंकी समूहों से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी समूहों को रसद और वित्तीय मदद प्रदान करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा मल्हार, बानी और बिलावर के ऊपरी इलाकों के अलावा काना चक, हरिया चक, स्प्राल पेन और चक वजीर लाहबजू के सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 स्थानों पर संयुक्त रूप से व्यापक अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि मल्हार, बिलावर और बानी थानों में दर्ज आतंकी घटनाओं से संबंधित तीन प्राथमिकियों के सिलसिले में सवाधानी और योजनाबद्ध तरीके से की गई छापेमारी से आतंकी समूहों से जुड़े 10 लोगों की पहचान और गिरफ्तारी हुई। हम आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में, जम्मू क्षेत्र में पुलिस ने राजौरी, पुंछ, उधमपुर और रियासी सहित कई अन्य जिलों में 56 से अधिक छापेमारी कर जैश ए मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

इसे भी पढ़ें: यासीन मलिक के खिलाफ चल रहे ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग, SC ने जारी किया नोटिस

बड़े पैमाने पर अभियान के परिणामस्वरूप आतंकवादियों के कई मददगारों और आतंकी संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई तथा साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, दस्तावेजों, बेहिसाबी नकदी, हथियारों और गोला-बारूद सहित अभियोजन योग्य सामग्री बरामदगी हुई। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान जुटाई गई सामग्री और जानकारी के आधार पर जांच जारी रहेगी। क्षेत्र में शांति को बाधित करने का प्रयास करने वाले किसी भी शेष तत्व को लक्षित करने के लिए आगे के अभियानों की योजना बनाई गई है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़