Noida Power Company को बिजली वितरण इकाइयों की सूची में ‘ए’रेटिंग

Power
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

आरपी संजीव गोयनका समूह और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की संयुक्त उद्यम कंपनी एनपीसीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह रेटिंग विभिन्न मानकों मसलन परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन, नियामक अनुपालन, ग्राहक सेवा और ऊर्जा दक्षता पर आधारित है।

बिजली मंत्रालय की वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जारी विद्युत वितरण कंपनियों की रैंकिंग में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने ए रेटिंग हासिल की है। आरपी संजीव गोयनका समूह और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की संयुक्त उद्यम कंपनी एनपीसीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह रेटिंग विभिन्न मानकों मसलन परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन, नियामक अनुपालन, ग्राहक सेवा और ऊर्जा दक्षता पर आधारित है।

नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी आर कुमार ने कहा, बिजली मंत्रालय से मिला यह सम्मान हमें और बेहतर प्रदर्शन करने तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाने वाली सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा में बिजली वितरण करती है। बिजली मंत्रालय की 2021-22 की वितरण कंपनियों की उपभोक्ता सेवा रेटिंग शीर्षक से हाल में जारी रिपोर्ट में 70 वितरण कंपनियों को शामिल किया गया है। इसमें 12 वितरण कंपनियां शामिल नहीं हुई। यानी कुल 58 वितरण कंपनियों में से नौ को ‘ए’ रेटिंग दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़