कंगना रनौत प्रकरण में शबाना आजमी ने कहा, सुरक्षाकर्मियों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए

Shabana Azmi
प्रतिरूप फोटो
ANI

रनौत ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक कॉन्स्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

नयी दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने की घटना पर शनिवार को कहा कि सुरक्षाकर्मियों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। रनौत ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक कॉन्स्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। 

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में शबाना आजमी ने कहा कि हालांकि उन्हें कंगना से कुछ खास लगाव नहीं है, लेकिन वह उन लोगों में शामिल नहीं होंगी जो थप्पड़ का जश्न मना रहे हैं। आजमी ने लिखा, मुझे कंगना रनौत से कुछ लगाव नहीं है, लेकिन मैं थप्पड़ का जश्न मनाने वाले इस समूह में खुद को शामिल नहीं कर पाती। अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता। आजमी के पति और अनुभवी पटकथा लेखक व गीतकार जावेद अख्तर ने रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रनौत ने जावेद अख्तर पर धमकी देने का आरोप लगाया था। यह मामला अभी अदालत में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़