Animal Box Office Collection । रणबीर कपूर की एनिमल ने 9 दिन में की 660 करोड़ रुपये की कमाई
निर्माता घराने टी सीरिज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘एनिमल’ की कमाई साझा की। इसके मुताबिक फिल्म ने पूरी दुनिया में 660.89 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रशमिका मंदान्ना, तृप्ति दिमरी, सुरेश ओबराय और प्रेम चोपड़ा ने भूमिका निभाई है।
मुंबई। एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ ने गत नौ दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। रणबीर कपूर अभिनीत और संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित ‘एनिमल’ को एक दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड और मलयालम में रिलीज की गई थी।
इसे भी पढ़ें: लड़कियां अपने मनपसंद मर्द के सामने.... शादी की दूसरी सालगिरह पर Vicky Kaushal ने साझा की Katrina Kaif की वीडियो, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
निर्माता घराने टी सीरिज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘एनिमल’ की कमाई साझा की। इसके मुताबिक फिल्म ने पूरी दुनिया में 660.89 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रशमिका मंदान्ना, तृप्ति दिमरी, सुरेश ओबराय और प्रेम चोपड़ा ने भूमिका निभाई है।
. #Animal Roars Louder 🔥🪓
— T-Series (@TSeries) December 10, 2023
Book your Tickets 🎟️https://t.co/QvCXnEetUb#AnimalTakesOverTheNation #AnimalInCinemasNow #Animal #AnimalHuntBegins #BloodyBlockbusterAnimal #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23… pic.twitter.com/QJYrEgfVJk
अन्य न्यूज़