ओडिशा: महानदी में सेवानिवृत्त प्रोफेसर का शव पाया गया

Dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

स्वैन ने कटक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार, सिंह ने कुछ दिन पहले आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उनका उपचार किया जा रहा था।

ओडिशा के कटक में 15 दिसंबर से लापता 78 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रोफेसर का शव महानदी नदी में मंगलवार को पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान रेवेनशॉ विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बैष्णव चरण सिंह के रूप में हुई है।

कटक के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी)-जोन-1 अरुण कुमार स्वैन ने बताया कि सिंह भुवनेश्वर के नंदनकानन इलाके में एक ‘अपार्टमेंट’ में अपने बेटे के साथ रह रहे थे। वह 15 दिसंबर की सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे और उसके बाद से लापता थे।

उन्होंने बताया कि जब वह वापस नहीं लौटे तो उनके परिवार ने नंदनकानन पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। एसीपी ने बताया कि सेवानिवृत्त प्रोफेसर का क्षत-विक्षत शव मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कटक के जोबरा बैराज में मिला।

स्वैन ने कटक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार, सिंह ने कुछ दिन पहले आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उनका उपचार किया जा रहा था। इसलिए हमें संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की होगी।’’ उन्होंने बताया कि सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़