गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए इसी सत्र में सरकर योजनाएं शरू करे:मायावती
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 18 2024 11:36AM
मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘उत्तर प्रदेश में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके। ’’
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को विधानसभा के चालू सत्र में कुछ योजनाएं शुरू करनी चाहिए, जिनसे गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘उत्तर प्रदेश में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके। ’’
उन्होंने कहा, इससे इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह ख़ास अपील है। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बसपा का सिर्फ एक सदस्य है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़