UGC NET December 2024: 01 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा यूजीसी नेट एग्जाम, NTA ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल

UGC NET December 2024
Creative Commons licenses/Pix4free

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा 01 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित करवाई जाएगी। यह परीक्षा 85 विषयों के लिए कंडक्ट करवाई जाएगी।

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन की एक सूचना के अनुसार, एग्जाम के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं 10 दिसंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा 01 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित करवाई जाएगी।

परीक्षा खत्म होने के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। ऐसे में एग्जाम देने वाले उम्मीदवार आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और अभ्यर्थी आंसर की पर चुनौती भी उठा सकते हैं। इन आपत्तियों पर समीक्षा किए जाने के बाद फाइनल आंसर की और परीक्षा नतीजों का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा की महत्वपूर्ण डेट्स और फीस आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: FCI Recruitment 2024: फूड कॉरपोरेशन में बिना परीक्षा के होगी भर्ती, 15 दिसंबर है आवेदन की लास्ट डेट

महत्वपूर्ण डेट्स

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट- 19 नवंबर 2024

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 10 दिसंबर 2024

जीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की लास्ट डेट-11 दिसंबर 2024

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने डेट- 12 दिसंबर 2024

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट- 13 दिसंबर 2024 तक

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा केंद्र - बाद में सूचित किया जाएगा

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना- बाद में घोषित किया जाएगा

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की डेट- 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक

इस डेट तक करें करेक्शन

आवेदन प्रोसेस खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को यूजीसी नेट दिसंबर फॉर्म में करेक्शन करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार 12-13 दिसंबर के बीच आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क

बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम का आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 1150 रुपए आवेदन फीस, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए 600 रुपये और अन्य श्रेणी के आवेदनकर्ता को 350 रुपए आवेदन फीस देना होगा। एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित होगी। यह परीक्षा 85 विषयों के लिए कंडक्ट करवाई जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़