अपनी बायोपिक बनने की खबरों पर माधुरी दीक्षित ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात!
मैं नहीं चाहती कि मुझ पर कोई बायोपिक बनाई जाए। मैं अपने जीवन में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं। अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।’’ माधुरी की हाल ही में ‘कलंक’ फिल्म आई थी।
मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह अपने जीवन और बॉलीवुड में अपने अनुभवों पर बायोपिक बनाए जाने को लेकर बातचीत कर रही हैं। माधुरी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा ‘‘यह बहुत बड़ी अफवाह है। मैं नहीं जानती कि इसका स्रोत क्या है। मैं नहीं चाहती कि मुझ पर कोई बायोपिक बनाई जाए। मैं अपने जीवन में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं। अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।’’ माधुरी की हाल ही में ‘कलंक’ फिल्म आई थी।
इसे भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने मुंबई में किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल
उन्होंने हालांकि प्रियंका चोपड़ा के साथ मिल कर, अपने जीवन पर एक श्रृंखला तैयार करने की योजना बनाई है। माना जाता है कि यह एक हास्य श्रृंखला होगी। इस श्रृंखला के बारे में पूछने पर 52 वर्षीय माधुरी ने कहा ‘‘टीवी समय लेता हैं। पता नहीं, यह काम कब हो पाएगा।’’ माधुरी 15 जून से कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे डान्स रियलिटी शो ‘‘डान्स दीवाने’’ में नजर आएंगी।
A big thank you to everyone from the media fraternity for coming over here. And, don't forget to watch #DanceDeewane2 starting 15th June, Sat-Sun 9 PM.@Thearjunbijlani @MadhuriDixit @TheTusharKalia @ShashankKhaitan pic.twitter.com/mM7JLZNOdO
— COLORS (@ColorsTV) May 27, 2019
इसे भी पढ़ें: फिल्म देवदास से कलंक तक इतना बदल गया माधुरी दीक्षित का रॉयल लुक
A fabulous start to another spectacular season of Dance Deewane along with the stellar judges - Madhuri Dixit, Shashank Khaitan, Tushar Kalia and Arjun Bijlani. #DanceDeewane2 @ColorsTV@mnysha @MadhuriDixit @ShashankKhaitan @tusharkalia6386 @Thearjunbijlani pic.twitter.com/zrpdsxT8Wq
— Nina Elavia Jaipuria (@NinaJaipuria) May 27, 2019
अन्य न्यूज़