जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोशल मीडिया पेज के ‘एडमिन’ के खिलाफ प्राथमिकी

social media
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भद्रवाह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए मामले की सक्रिय रूप से जांच कर रही है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में कई व्यक्तियों के जीवन के बारे में मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण बातें साझा करके कथित रूप से उन्हें बदनाम करने के आरोप में, एक सोशल मीडिया पेज के ‘एडमिन’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों से मिलीं कई शिकायतों के बाद भद्रवाह कन्फेशन पेज इंस्टाग्राम अकाउंट के ‘एडमिन’ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पेज पर उनके नाम का इस्तेमाल कर झूठी बातें फैलाई गईं, जिससे उनके निजी जीवन को काफी नुकसान पहुंचा।

प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भद्रवाह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए मामले की सक्रिय रूप से जांच कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से ऐसे पेज को फॉलो करने से बचने का आग्रह किया जो विवाद पैदा करने और व्यक्तियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़