मीटू अभियान में आलोक नाथ और सौमिक सेन का नाम आने से थी हैरान: माधुरी दीक्षित

alok-nath-and-soumik-sen-me-too-campaign-madhuri-dixit
[email protected] । Feb 7 2019 8:06PM

बॉलीवुड को हिलाकर रख देने वाले मीटू अभियान में लेखक और निर्देशक विन्ता नंदा ने आलोकनाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था।

मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि वह अपने साथ काम कर चुके चरित्र अभिनेता आलोकनाथ और फिल्म निर्माता सौमिक सेन का मीटू अभियान में नाम आने के बाद हैरान रह गई थीं क्योंकि वह उनके व्यक्तित्व के इस पहलू से अनजान थीं। बीते साल अगस्त में बॉलीवुड को हिलाकर रख देने वाले मीटू अभियान में लेखक और निर्देशक विन्ता नंदा ने आलोकनाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इसके अलावा माधुरी की फिल्म "गुलाब गैंग" के निर्देशक सौमिक सेन पर भी तीन महिलाओं ने अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे। 

इसे भी पढ़ें: पुणे से BJP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी माधुरी दीक्षित

यह पूछे जाने पर कि क्या इन दोनों कलाकारों के नाम मीटू अभियान में आने से उन्हें दुख पहुंचा था, माधुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि यह हमेशा हैरान करने वाला होता है क्योंकि आप उन्हें जानते तो हैं लेकिन उस तरह से नहीं जानते। माधुरी ने कहा कि यह हमेशा हैरान करने वाला होता है जब इस तरह की बातें सामने आती हैं। आप उन्हें कितना जानते थे और कितना जान रहे हैं, यह दो अलग अलग बातें हैं। यह बहुत चौंकाने वाला मामला था। माधुरी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म "टोटल धमाल" की तैयारी में व्यस्त हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़