ग्रेटर नोएडा में सड़क किनारे मिला एक व्यक्ति का लहूलुहान शव
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 8 2025 12:24PM
‘‘जांच में पता चला कि विपिन शराब पीने का आदी था और करीब आठ माह तक नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा था।’’ उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत संभवत: सड़क दुर्घटना में हुई और मामले की जांच की जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार की सुबह बांजरपुर गांव के पास 32 वर्षीय एक युवक का शव लहूलुहान हालत में सड़क के किनारे से बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आजमपुर गढ़ी निवासी विपिन के रूप में हुई है। दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि विपिन शराब पीने का आदी था और करीब आठ माह तक नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा था।’’ उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत संभवत: सड़क दुर्घटना में हुई और मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़