नई दिल्ली में आयोजित हुआ परिवहन मंत्रियों का सम्मेलन, डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी लिया हिस्सा
बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि इस तरह के संवाद क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और पूरे देश में परिवर्तनकारी परिवहन नीतियों के समान कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की संयुक्त बैठक तथा परिवहन विकास परिषद की 42वीं बैठक में शिरकत की।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में मंगलवार को आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय परिवहन नीति, सड़क सुरक्षा के व्यापक उपाय एवं परिवहन क्षेत्र में डिजिटल समाधानों के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण, ईंधन दक्षता में सुधार, तथा सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुदृढ़ बनाने के विषय में भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि इस तरह के संवाद क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और पूरे देश में परिवर्तनकारी परिवहन नीतियों के समान कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं।
अन्य न्यूज़