हैदराबाद पुलिस की अनुमति से Sandhya Theatre stampede पीड़ित और उसके परिवार से मिले Allu Arjun

Allu Arjun
ANI
रेनू तिवारी । Jan 7 2025 4:06PM

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज होने के 33 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। इसके अलावा एक्टर को 3 जनवरी को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत भी मिल गई।

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज होने के 33 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। इसके अलावा एक्टर को 3 जनवरी को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत भी मिल गई। एक्टर का परिवार और 'पुष्पा 2' की टीम पीड़ित परिवार के संपर्क में है। इतना ही नहीं एक्टर की तरफ से आर्थिक मदद भी की गई। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। अब इस हादसे के एक महीने बाद एक्टर खुद मंगलवार को पीड़ित लड़के श्रीतेज से मिलने हैदराबाद के अस्पताल पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: Irrfan Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बनाई थी पहचान, ऐसा था इरफान खान का फिल्मी सफर

बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन

बता दें कि श्रीतेज को हैदराबाद के KIMD अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से अनुमति मिलने के बाद अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे। इस दौरान KIMS अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. तेलंगाना फिल्म कॉरपोरेशन के चेयरमैन दिल राज भी अस्पताल पहुंचे और श्रीतेज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. श्रीतेज की बात करें तो उनकी हालत काफी समय से गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है. 4 दिसंबर को हैदराबाद में मची भगदड़ में 8 साल के श्रीतेज की मां रेवती की मौत हो गई थी.

क्या था पूरा मामला?

बता दें, 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपने परिवार और को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे। फिल्म रिलीज होने में एक दिन बाकी था और उससे पहले एक्टर अपने फैंस के साथ इसकी रिलीज का जश्न मनाना चाहते थे। इसी बीच भगदड़ मच गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई और 8 साल के बच्चे को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। तेलंगाना सरकार ने इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए थे, जिसके बाद एक्टर को जेल भी जाना पड़ा था लेकिन एक रात सलाखों के पीछे बिताने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।

इसे भी पढ़ें: आज भी हिंदी दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं Irrfan Khan, टीवी की दुनिया से की थी एक्टिंग की शुरुआत

आपको बता दें, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने कुछ दिन पहले ही पीड़ित परिवार की मदद करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने करोड़ों रुपए देने का ऐलान किया था। इस रकम में एक करोड़ रुपए अल्लू अर्जुन की तरफ से दिए गए थे और बाकी रकम आधी-आधी फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने दी थी। श्रीतेज ट्रस्ट बनाकर बच्चे की आगे की मदद की जिम्मेदारी संभाली गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़