Champions Trophy 2025 के लिए फिट हैं मोहम्मद शमी? 24 घंटे में शेयर किया दूसरा वीडियो, BCCI को देना चाह रहे हैं संदेश
चोट से उबरकर घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने गए मोहम्मद शमी वीडियो शेयर कर कहीं न कहीं भारतीय चयनकर्ताओं को ध्या आकर्षित करना चाहते हैं। इसके जरिए वो चयनकर्ताओं को बताना चाह रहे हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हैं। शमी ने मंगलवार को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए वीडियो डाला था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन 12 जनवरी से पहले पहले हो जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल तक तमाम खिलाड़ियों के चनय को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से चोट के कारण बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।
वहीं चोट से उबरकर घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने गए मोहम्मद शमी वीडियो शेयर कर कहीं न कहीं भारतीय चयनकर्ताओं को ध्या आकर्षित करना चाहते हैं। इसके जरिए वो चयनकर्ताओं को बताना चाह रहे हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हैं। शमी ने मंगलवार को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए वीडियो डाला था।
Precision, Pace, and Passion, All Set to Take on the World! 🌍💪 #Shami #TeamIndia pic.twitter.com/gIEfJidChX
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 7, 2025
शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैच खेले और 11 विकेट चटकाए। घुटने में सूजन के कारण वे विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने वापसी की और बिहार और मध्य प्रदेशन के खिलाफ मैचों की आठ ओवर गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण शमी ने चयन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।
From delivering wickets to delivering boundaries! jaw-dropping knock.#Shami #MdShami #MdShami11 pic.twitter.com/NgbZcsBXgF
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 8, 2025
अन्य न्यूज़